वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह से गूंजा पूरा शहर — बरही रोड से निकाली गई प्रकाश उत्सव वाहन रैली...

वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह से गूंजा पूरा शहर — बरही रोड से निकाली गई प्रकाश उत्सव वाहन रैली

वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह से गूंजा पूरा शहर — बरही रोड से निकाली गई प्रकाश उत्सव वाहन रैली...

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी। “सद्गुरु वाहे गुरु… वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह…” के जयकारों से मंगलवार दोपहर पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिख समाज के युवाओं द्वारा बरही रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से भव्य वाहन रैली निकाली गई।

बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपनगरीय क्षेत्र बरगवां, डन कॉलोनी, माधव नगर, विश्राम बाबा होते हुए पुनः गुरुद्वारा परिसर पहुंची। रैली के दौरान युवाओं ने गुरु नानक देव जी के प्रेम, सद्भावना और भाईचारे के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया।

रैली मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नई बस्ती में समाजसेवी अरुण चक्रवर्ती एवं साथियों ने रैली का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ठंडे पेयजल एवं प्रसाद का वितरण किया।

युवाओं ने बताया कि यह रैली गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने और समाज में एकता, प्रेम तथा मानवता का संदेश फैलाने का प्रतीक है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?