Home » कटनी » त्यौहारों को लेकर कोतवाली पुलिस का विशेष अभियान* *अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कड़ी कार्रवाई, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

त्यौहारों को लेकर कोतवाली पुलिस का विशेष अभियान* *अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कड़ी कार्रवाई, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

कटनी से सुशील मिश्रा की रिपोर्ट हिंदुस्तान की आवाज

त्यौहारों को लेकर कोतवाली पुलिस का विशेष अभियान
अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कड़ी कार्रवाई, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार आगामी होली एवं ईद के मद्देनजर कोतवाली पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

एरिया डोमिनेशन अभियान
थाना प्रभारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खिरहनी एवं बस स्टैंड पुलिस टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन गश्त एवं एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण होली मनाने की अपील की गई है।

अवैध मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का अभियान जारी है। पिछले तीन दिनों में 23 प्रकरण दर्ज कर 300 पाव देशी शराब एवं 7 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹32,000) जब्त की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर दो जुआ ठिकानों पर दबिश देकर छह व्यक्तियों से ₹1,300 जब्त किए गए। इसी प्रकार, सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों से ₹500 बरामद किए गए हैं।

अवैध हथियारों पर कार्रवाई
इलाके में गश्त के दौरान अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते पाए गए आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

अपराधियों पर सख्ती
त्यौहारों में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए गुंडे-बदमाशों को थाने में तलब कर कड़ी चेतावनी दी गई। आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है।

आमजन से अपील
थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि होली को हर्ष और उल्लास से मनाएं, नशे से दूर रहें, शराब पीकर वाहन न चलाएं। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या कानून-व्यवस्था भंग करने की आशंका हो, तो तुरंत कटनी पुलिस को सूचित करें।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?