Home » कटनी » हाथ में नहीं आया ATM लूट के मामले में 1 रुपये का सिक्का… फिर भी 11 लाख 35 हजार रुपये चोरी करने वाले ‘एटीएम उखाड़ू’ गैंग को कटनी एसपी की टीम ने धर दबोचा

हाथ में नहीं आया ATM लूट के मामले में 1 रुपये का सिक्का… फिर भी 11 लाख 35 हजार रुपये चोरी करने वाले ‘एटीएम उखाड़ू’ गैंग को कटनी एसपी की टीम ने धर दबोचा

हाथ में नहीं आया ATM लूट कांड मामले का 1 रूपये का सिक्का… फिर भी कटनी पुलिस प्रशासन नें लगभग 11 लाख 35 हजार रुपये चोरी करने वाले ‘एटीएम उखाड़ू’ गैंग को कटनी एसपी की टीम ने धर दबोचा

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह

दिनांक : 11.12.25 | थाना माधवनगर, कटनी

 

थाना माधवनगर पुलिस ने एटीएम मशीन उखाड़कर चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित उसके साथियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह वही गैंग है जिसने तीन जिलों में एटीएम उखाड़कर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया था।

 

 

मेरठ से गिरफ्तार हुआ गैंग का मुख्य सरगना

 

जांच के दौरान पुलिस ने मेरठ (उ.प्र.) से गैंग के मुखिया

आरिफ उर्फ बाटू पिता मोमीन खान (35 वर्ष), निवासी रसूलपुर औरंगाबाद, थाना भावनपुर, मेरठ को पकड़ लिया।

उसके साथ जुड़े पांच अन्य साथी—

 

1. इंतजार उर्फ काला (मलाहा) – शाहपुर, सहारनपुर

 

 

2. मोहम्मद यामीन – हर्रा खेवई, सरूरपुर, मेरठ

 

 

3. ईनाम – शाहपुर, सहारनपुर

 

 

4. एहसान

 

 

5. मुकिम

 

 

 

ये सभी आपस में रिश्तेदार या दोस्त हैं और गुना, जबलपुर तथा कटनी में एटीएम चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।

 

 

 

कटनी में वारदात — एटीएम उखाड़कर ले गए, लेकिन पैसा नहीं निकाल पाए

 

05–06 दिसंबर की रात बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बरगवां ब्रांच के एटीएम को गैंग ने रस्से से बांधकर उखाड़ लिया और पिकअप में भरकर ले गए।

मशीन में ₹11,35,000 की राशि लोड थी।

 

पुलिस को घटनास्थल के आसपास ही उसी रात चोरी की गई पिकअप भी मिली, जिसका उपयोग अपराधियों ने एटीएम मशीन खींचने के लिए किया था।

 

बरामदगी

 

उखाड़ी गई एटीएम मशीन

 

मारुति XL-6 कार

 

वारदात में उपयोग किए गए आपराधिक उपकरण

 

 

(पैसा गैंग के हाथ नहीं लगा क्योंकि मशीन तोड़ने से पहले ही पुलिस ने दबाव बनाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।)

 

 

 

तरीका-ए-वारदात — बेहद शातिर, बेहद संगठित

 

हाईवे और सुनसान स्थानों पर लगे एटीएम को टारगेट करते

 

आसपास से पिकअप वाहन चोरी करते

 

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे

 

मशीन को रस्से से बांधकर पिकअप से खींचकर उखाड़ना

 

फिर एटीएम को जंगल या सुनसान जगह ले जाकर तोड़ने की कोशिश

 

वारदात के बाद चोरी की पिकअप को वहीं छोड़कर फरार

 

 

 

 

कुशल निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई

 

इस सफलता का श्रेय जाता है—

 

श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर

 

श्री अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक, कटनी

 

डॉ. संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कटनी

 

नेहा पच्चिसिया, नगर पुलिस अधीक्षक

 

 

के मार्गदर्शन तथा

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में काम कर रही विशेष टीम को।

 

 

 

मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी / पुलिस स्टाफ

 

उनि सिद्धार्थ राय, उनि योगेश मिश्रा, उनि नवीन नामदेव, उनि महेंद्र जायसवाल, उनि दीपू कुशवाह, उनि रुपेंद्र सिंह राजपूत,

साइबर सेल – आर अमित, चंदन, सत्येंद्र, शुभम, अजय

CCTV कंट्रोल रूम – आर देवराज, पुष्पेंद्र यादव

सउनि अंजनी मिश्रा, प्रआर 434 अविनाश मिश्रा

आरक्षक अनूप सिंह, आर संजय सिंह, आर सुभाष, आर लोकेन्द्र सिंह, उमाकांत तिवारी

तथा थाना कुठला के प्रआर रामेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे हिंदुस्तान की आवाज न्यूज़ चैनल से जुड़े रहे संवाददाता हेमंत सिंह 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?