Home » कटनी » हाट बाजार में शराब के नशे में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल

हाट बाजार में शराब के नशे में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल

oplus_0

हाट बाजार में शराब के नशे में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल

oplus_0

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

oplus_0

कटनी। थाना माधवनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया में शनिवार शाम हाट-बाजार परिसर के पास चाय की टापरी पर बैठे युवक से दो आरोपियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल कृष्ण कुमार कोरी (उम्र 38 वर्ष), पिता स्व. रामदास कोरी, निवासी इमलिया ने पुलिस को बताया कि घटना 23 नवंबर 2025 की शाम करीब 4:15 बजे की है।

 

पीड़ित के अनुसार, शिवम यादव, जो अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज करता है, उस शाम भी नशे की हालत में टापरी पर पहुंचा और बिना किसी कारण के उससे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर शिवम ने उसे धमकाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान शिवम के साथ मौजूद सतीश यादव ने भी उसे पकड़कर धक्का-मुक्की की और दोनों ने मिलकर उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

 

मारपीट के दौरान कृष्ण कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। शिकायत का क्रमांक 21364079250980 दर्ज हुआ।

 

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लहूलुहान अवस्था में घायल को तुरंत कटनी जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NOTE—कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?