Home » कटनी » हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव संपन्न, नंदकुमार टहल रमानी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव संपन्न, नंदकुमार टहल रमानी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित 

हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव संपन्न, नंदकुमार टहल रमानी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह

 

कटनी। हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव आज शाम 5 बजे गुरु नानक गुरुद्वारे में शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी नंदकुमार टहल रमानी (नंदू भैया) को सर्वसम्मति से पंचायत का अध्यक्ष घोषित किया गया।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंदकुमार टहल रमानी अपनी साफ-सुथरी छवि, स्पष्टवादी विचारधारा एवं सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते हैं। उनके अध्यक्ष चुने जाने से सिंधी समाज में हर्ष एवं उत्साह का माहौल व्याप्त है।

 

चुनाव बैठक में समाज के लगभग 55 से 60 गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने सर्वसम्मति से उनके नाम का समर्थन किया। समाजजनों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पंचायत सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगी।

 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरे एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे संवाददाता हेमन्त सिंह 942582327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?