Home » कटनी » स्टेशन रोड निवासी व्यक्ति पर हमला, जान से मारने की कोशिश—पीड़ित ने FIR की मांग की

स्टेशन रोड निवासी व्यक्ति पर हमला, जान से मारने की कोशिश—पीड़ित ने FIR की मांग की

स्टेशन रोड निवासी व्यक्ति पर हमला, जान से मारने की कोशिश—पीड़ित ने FIR की मांग की

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी : शहर के स्टेशन रोड क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर दो बार जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दीपक (40 वर्ष) ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर केवल NCR दर्ज की गई, जबकि घटना गंभीर स्वरूप की है।

 

 

पहला हमला : दिनदहाड़े मारपीट और धमकी

 

पीड़ित के अनुसार, दिनांक 21 नवंबर 2025 को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच वे अपनी एक्टिवा से सुबहाट चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए उनसे मारपीट की और गाली-गलौज की।

पीड़ित के मुताबिक युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए उनका मोबाइल नंबर भी मांगा और बाद में 1:12 मिनट पर फोन कर फिर से धमकाया।

 

 

 

दूसरा हमला : रात में कार से कुचलने की कोशिश

 

पीड़ित ने बताया कि उसी रात लगभग 9 से 9:30 बजे वे अपने पिता को छोड़कर घर लौट रहे थे। राजराजेश्वरी भवन के सामने उनकी एक्टिवा को वही युवक अपनी कार से टक्कर मारते हुए जान से मारने की कोशिश करने लगा।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें गिराकर फिर से मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए।

 

 

 

थाने में FIR दर्ज नहीं होने का आरोप

 

पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन उनकी FIR दर्ज नहीं की गई। बाद में उनसे पहले आरोपी द्वारा की गई शिकायत पर NCR दर्ज कर ली गई।

पीड़ित के अनुसार घटना में उनका मोबाइल, पर्स और बेल्ट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार निवेदन करने के बावजूद केवल साधारण NCR दर्ज कर उन्हें दे दी गई।

 

 

 

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की FIR की मांग

 

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि घटना से संबंधित CCTV फुटेज उनके पास उपलब्ध हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा जा सकता है।

कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?