सरस्वती शिशु मंदिर भुड़सा में असामाजिक तत्वों का उत्पात, दीवारों पर कीचड़–गोबर फेंककर किया माहौल दूषित

बड़वारा।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, भुड़सा में देर रात असामाजिक तत्वों व नशे में धुत शराबियों द्वारा गंदगी फैलाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय परिसर की दीवारों पर कीचड़ और गोबर फेंककर शिक्षण संस्थान की स्वच्छता और गरिमा को गंभीर रूप से क्षति पहुँचाई।
सुबह जब विद्यालय स्टाफ परिसर पहुँचा, तो दीवारों की हालत देख सभी में आक्रोश फैल गया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे यहाँ अध्ययन करते हैं, ऐसे में इस प्रकार की हरकत न केवल अनुशासनहीनता को दर्शाती है, बल्कि समाज में बढ़ती असंवेदनशीलता का भी उदाहरण है।
स्टाफ के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब स्कूल परिसर के आसपास शराबियों की गतिविधियाँ देखी गई हों, लेकिन दीवारों पर गंदगी फैलाने जैसी घटना अत्यंत निंदनीय है।
ग्रामीणों व अभिभावकों का आक्रोश
ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस कृत्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के शिक्षा मंदिर को निशाना बनाना समाज के भविष्य पर सीधा हमला है। उन्होंने प्रशासन से विद्यालय क्षेत्र में कड़ी निगरानी, रात्री गश्त बढ़ाने और दोषियों की शीघ्र पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी गई सूचना
विद्यालय प्रबंधन ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दे दी है। संबंधित विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया है कि स्कूल परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।
सफाई कर पुनः सामान्य हुआ परिसर
घटना के बाद विद्यालय कर्मियों एवं ग्रामीणों ने मिलकर परिसर की सफाई की और वातावरण को पुनः सामान्य बनाने का प्रयास किया। सभी ने एकमत से कहा कि बच्चों के अध्ययन स्थल की सुरक्षा, शांति और गरिमा बनाए रखना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
—
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की खबरों और विज्ञापनों हेतु हमारे हिंदुस्तान की आवाज़ से जुड़े रहें।
संवाददाता – हेमन्त सिंह (9425829327)














Users Today : 0