Home » कटनी » सम्पत्ति कर, जल प्रभार एवं अन्य उपभोक्ता प्रभार में अधिभार में छूट के तीन दिवस शेष निगम के करदाताओं से सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करने ,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने की अपील

सम्पत्ति कर, जल प्रभार एवं अन्य उपभोक्ता प्रभार में अधिभार में छूट के तीन दिवस शेष निगम के करदाताओं से सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करने ,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने की अपील

सम्पत्ति कर, जल प्रभार एवं अन्य उपभोक्ता प्रभार में अधिभार में छूट के तीन दिवस शेष

निगम के करदाताओं से सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करने ,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने की अपील

कटनी।नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में सम्पत्ति कर, जल प्रभार एवं अन्य उपभोक्ता प्रभार के अधिभार में उपभोक्ताओं को छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन भुगतान की दशा में की जाएगी।

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नागरिकों से अपील है कि वे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नगर निगम कार्यालय, सुभाष चौक स्थित शिविर स्थल एवं माधवनगर उप कार्यालय से संपर्क कर बकाया संपत्ति कर और जल प्रभार एवं अन्य उपभोक्ता प्रभार की राशि जमा कर नगर विकास में सहभागी बनें। साथ कटनी शहर के सम्माननीय नागरिकगण एक बात का विशेष ख्याल रखें टैक्स जमा करने के उपरांत जमा राशि की रसीद जरूर प्राप्त करें ।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

दुखत सूचना नंदकिशोर(नंदू)निषाद जी आज अचानक बीमारी के चलते उनका वैकुंठवास हो गया है अंतिम यात्रा कल दिनांक 1/4/2025 सुबह 9:30 बजे निज निवास नई बस्ती वेंकटेश भवन के बगल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी

दुखत सूचना नंदकिशोर(नंदू)निषाद जी आज अचानक बीमारी के चलते उनका वैकुंठवास हो गया है अंतिम यात्रा कल दिनांक 1/4/2025 सुबह 9:30 बजे निज निवास नई बस्ती वेंकटेश भवन के बगल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी