सड़क पार कर रहे भिक्षुक को कार ने मारी टक्कर, ट्रैफिक कर्मी ने पहुंचाया जिला अस्पताल

रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। मिशन चौक सागर पुलिया के पास एक कार ने सड़क पार कर रहे एक अपाहिज भिक्षुक को टक्कर मार दी। घटना में भिक्षुक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी समशेर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक जिला अस्पताल की ओर जा रहा था, तभी सड़क पार कर रहे भिक्षुक को उसने टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला पहिया भिक्षुक के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को रोक लिया और उसी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।














Users Today : 15