Home » कटनी » श्री कालका गणेश उत्सव समिति द्वारा शास्त्री कॉलोनी, कटनी में गणेश प्रतिमा की स्थापना, भव्य पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन

श्री कालका गणेश उत्सव समिति द्वारा शास्त्री कॉलोनी, कटनी में गणेश प्रतिमा की स्थापना, भव्य पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन

कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट

श्री कालका गणेश उत्सव समिति द्वारा शास्त्री कॉलोनी, कटनी में गणेश प्रतिमा की स्थापना, भव्य पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन

कटनी। श्री कालका गणेश उत्सव समिति, शास्त्री कॉलोनी के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

शाम के समय भव्य आरती के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही और सभी ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया।

समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष देव शर्मा, उपाध्यक्ष सुजल बर्मन, अनुभव सेन, घनश्याम ठाकुर, बुच्ची गुप्ता, लल्लू पंडित, हिमांशु जायसवाल, सोनू गुप्ता, विक्की शर्मा, कालू साहू, गुल्लू शर्मा, अम्बर शर्मा, कमल नाकरा,असीष जायसवाल, भानू शर्मा, लक्की शिवहरे,ईसू भाई, साहिल कुशवाहा, समर्थ दुबेदी और नितिन साहू सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?