शासन चाहे जितने भी योजनाओं के तहत लाखो रुपए खर्च करके, ग्राम विकास के कार्य करवाए । परंतु सरपंच सचिव की मनमानी से रस्म अदायगी का विकास ही लोगो को नजर आता है तहसील बहोरीबंद ग्राम कोड़िया सरपंच और सचिव का घुटाला
ऐसा ही कुछ मामला कटनी जिले की बहोरीबंद जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोडिया का प्रकाश में आया । जहा नली साफाईके कार्य पर 12250,यज्ञ में टेंट के नाम पर 14450 के 27/02/2025 को पांचवें वित्त आयोग से बिना सरपंच सचिव के सील साइन के बिल लगायें गये
जिसमे बिल निरंजन नाम और एक बिल अशोक नामदेव के नाम बिना सचिव सरपंच के शील व हस्ताक्षर के ही राशि निकाली गई । जबकि नियमाअनुसार कोई भी बिल बिना सरपंच सचिव के हस्ताक्षर व ओटीपी के बिना नहीं निकाला जा सकता ।
ग्राम पंचायत कोड़ियां में ऐसे कई फर्जी बिल है जिसमें सिर्फ सरपंच के ही हस्ताक्षर और शील लगी हुई है सचिव का कोई भी अता-पता नहीं है।
इतनी भ्रष्टाचारी है।और उच्च अधिकारी मौन धारण किए हुए बैठे हैं