Home » कटनी » शारदा रीफैक्ट्री कटनी , मैनेजर अरुण हल्दकार पर एफ. आई.आर. (FIR) दर्ज रोटरी किलन 25/30 फुट ऊपर से गिरने के कारण अमन बर्मन की हुई थी मृत्यु

शारदा रीफैक्ट्री कटनी , मैनेजर अरुण हल्दकार पर एफ. आई.आर. (FIR) दर्ज रोटरी किलन 25/30 फुट ऊपर से गिरने के कारण अमन बर्मन की हुई थी मृत्यु

कटनी से हिमांशु जायसवाल की रिपोर्ट

शारदा रीफैक्ट्री कटनी , मैनेजर अरुण हल्दकार पर एफ. आई.आर. (FIR) दर्ज रोटरी किलन 25/30 फुट ऊपर से गिरने के कारण अमन बर्मन की हुई थी मृत्यु

कटनी : पुलिस चौकी झिंझरी थाना माधवनगर मे अंतर्गत पूछताछ के दौरान मे लोगो द्वारा अपने कथनों मे बताया कि हम लोग शारदा रीफैक्ट्री कटनी मे काम करते हैं जो फैक्ट्री में हम लोगों को काम करते समय हेलमेट जूते तथा अन्य सेफ्टी उपकरण पहनने के लिए दिया जाता है जो काम कराते समय उन सुरक्षा उपकरणों को पहनाने की जिम्मेदारी मैनेजर अरुण हल्दकार की होती है । दिनांक 29.08.25 को दोपहर करीब 2:45 बजे सूचना मिली कि अमन का एक्सीडेंट हो गया है तब हम लोग शासकीय अस्पताल कटनी गये तो वहां पर मैनेजर अरुण हल्दकार मिले बताए कि अमन की उपर से गिरने के कारण मृत्यू हो गई है तब हम लोग मैनेजर के साथ जाकर पोस्टमार्टम रूम में लड़के को देखे जहां अमन की मृत्यु हो चुकी थी । घटना दिनाक 29.08.25 को अमन ऊपर काम करते समय हेलमेट नही पहना था तथा सेफ्टी बेल्ट भी नही लगाया गया था जो सुरक्षा उपकरण लगवाने की जिम्मेदारी मैनेजर अरुण हल्दकार की है । अमन काम करते समय सुरक्षा के उपकरण नही पहना था जिससे ऊपर से गिरने के कारण अमन की मृत्यु हो गई है ।सम्पूर्ण मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतक अमन बर्मन शारदा रिफ्रैक्टरीज कटनी में वेल्डर का काम करता था जो दिनांक 29.08.25 को शारदा रीफैक्ट्री कटनी में रोटरी किलन के छप्पर में सीट लगाने का काम कर रहा था जो जोकि नीचे से करीब 25 से 30 फुट की ऊंचाई पर था काम करते समय अमन द्वारा हेलमेट नहीं पहना था तथा सेफ्टी बेल्ट भी नही लगाया गया था ना ही कंपनी प्रबंधन द्वारा नीचे सेफ्टी नेट लगाया गया था जबकि सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी कंपनी के मैनेजर अरुण हल्दकार की थी जिनके द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किए गए जो उनके उपेक्षापूर्ण कार्य से ऊपर से गिरने के कारण अमन बर्मन की मृत्यु हो गई । संपूर्ण जांच पर शारदा रिफैक्ट्रीज झिंझरी कटनी के मैनेजर अरुण हल्दकार के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा 290, 106(1) बीएनएस. का घटित करना पाये जाने से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?