शराब के नशे में वाहन चलाते चालक पर मामला दर्ज
रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी: वाहन चालक रविरन सिंह पिता गाधी सिंह, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी भोपाल को पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़ा। आरोपी वाहन क्रमांक MP09 DD 1878 लेकर प्रतिबंधित मार्ग में पहुँचा था।
पुलिस द्वारा जांच में उसके विरुद्ध धारा 185 तथा 115/94(2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई।














Users Today : 1