विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रखंड बड़वारा की बैठक सम्पन्न
बड़वारा, 17 अगस्त 2025।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक आज प्रखंड बड़वारा में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लव जिहाद एवं लैंड जिहाद जैसे विषयों पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक खंड स्तर पर समिति गठित की जाएगी। इसके अतिरिक्त संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 21 अगस्त 2025, गुरुवार को भव्य हिंदू सभा का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में प्रखंड प्रभारी सचिन सिंह चौहान (जिला विद्यार्थी प्रमुख, बजरंग दल कटनी), प्रखंड उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद विश्वकर्मा, लविश जायसवाल, प्रखंड मंत्री दीपक गुप्ता, देवा यादव, सुनील महोबिया, गगनदीप श्रीवास्तव, लखन साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कटनी से हिमांशु जायसवाल की रिपोर्ट