कटनी | विजयराघवगढ़
कटनी से सुशील मिश्रा हिंदुस्तान की आवाज के लिए
विजयराघवगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल देवसरी में विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभाओं को निखारने और उनमें आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से विंग्स थिएटर कटनी द्वारा एक दिवसीय रंगमंचीय नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया
इस कार्यशाला का संचालन युवा रंगकर्मी व अभिनेता हिम्मत गोस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को थिएटर, अभिनय, गीत, संगीत, नृत्य, फिल्म निर्माण एवं कला संवाद जैसे विषयों पर सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
हिम्मत गोस्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अभिनय केवल मंच पर प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, आत्म-अनुशासन, समूह कार्य और संवाद कौशल को निखारने की सशक्त कला है।” उन्होंने तात्कालिक अभिनय (इम्प्रोवाइजेशन) और सीन वर्क के माध्यम से विद्यार्थियों को वास्तविक परिस्थितियों में स्वयं को ढालने का अभ्यास कराया।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने समूहों में मिलकर छोटे-छोटे नाट्य दृश्य तैयार किए और मंच पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। उन्हें मंच पर खड़े होने का आत्मविश्वास, संवाद अभिव्यक्ति, चेहरे के हाव-भाव, आवाज़ के उतार-चढ़ाव और शारीरिक मुद्राओं के महत्व की व्यावहारिक समझ दी गई। इसके साथ ही छात्रों ने नाटक, गीत, लोकनृत्य और पारंपरिक संगीत की मनमोहक झलक भी प्रस्तुत की।
हिम्मत गोस्वामी ने कहा कि “रंगमंच व्यक्ति को समाज से जोड़ता है और उसे संवेदनशील बनाता है। थिएटर जीवन को देखने का एक नया दृष्टिकोण देता है और अपने भीतर की भावनाओं को पहचानने व व्यक्त करने का साहस देता है।”
इस कार्यशाला से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की स्पष्ट वृद्धि देखने को मिली। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने इस सार्थक पहल के लिए हिम्मत गोस्वामी और विंग्स थिएटर कटनी की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में सृजनशीलता और आत्मबल की नई ऊर्जा भरती हैं।
कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटक, अभिनय, कविता वाचन एवं लघु प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने बताया कि इस कार्यशाला से उन्हें जीवन को देखने की नई दृष्टि और स्वयं को अभिव्यक्त करने का साहस मिला। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं प्रस्तुतियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।













Users Today : 3