विंग्स थिएटर ने मनाया होली मिलन समारोह
विंग्स थिएटर के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया , होली पर विंग्स थिएटर के सभी सदस्य एकजुट होकर सभी से गले मिलकर गुलाल लगाया और सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। विंग्स थिएटर के डायरेक्टर हिम्मत गोस्वामी ने बताया कि होली पर्व सामाजिक सौहार्द , भाईचारा , समाज मैं सभी से मिलकर देशहित के लिए कार्य करना ही असली होली पर्व मनाना है । इस मौके पर हिम्मत गोस्वामी,आर. वी. एस. नायडू, विशाल स्वामी, ऋतिक सेठिया, सुरेंद्र कुशवाहा , रिद्धिमा सिंह,रुद्र , कार्तिक, कुणाल, राहुल बाहरोलिया, लोग उपस्थित रहे ।