Home » कटनी » वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील

कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर
अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील

कटनी।अनाधिकृत कालोनियों में मूलभूत नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने हेतु कटनी नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में दिनांक 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कार्यालयीन दिवसों में वार्डो में चिन्हित कालोनियों में शिविर आयोजित करते हुए विकास शुल्क जमा किये जाने की कार्यवाही कि जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार 4 अप्रैल को नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने इंदिरा गांधी वार्ड में आयोजित शिविर में पहुँच कर विकास शुल्क हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।साथ ही श्री पाठक ने शिविर स्थल पर उपस्थित वार्ड के स्थानीय नागरिकों से इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर विकास शुल्क जमा किए जाने की अपील करते हुए विकास शुल्क जमा रशीदों का वितरण किया ।इस दौरान स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
प्रथम चरण में यहाँ आयोजित हो रहे शिविर

प्रथम चरण में दिनांक 2 अप्रैल से 08 अप्रैल तक यह शिविर बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.1 में,बिरसा मुंडा वार्ड क्र.2 में,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र 3 में, इंदिरा गांधी वार्ड क्र 04 में,एवम् राममनोहर लोहिया वार्ड क्र 5 में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।

इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 4 में इनके द्वारा जमा किया गया विकास शुल्क
शरदचंद रैकवार,राजेन्द्र गुप्ता,नीतू गुप्ता /राजेन्द्र प्रसाद,साधना पाण्डे / चन्द्रभान पाण्डे,रूचि राय, घनश्याम राय,कमलेश्वर सिंह / राजबाहदुर सिंह,किरण पटेल / सुभाष कुमार पटेल,प्रमोद कुमार सोनी / बैजनाथ शरदचंद रैकवार,शीलरानी राय / संतोष कुमार राय,समर बहादुर मौर्य / हीरालाल,आदर्श साहू / रोहणी प्रसाद साहू,सरोज सोनी,अनूप कुमार नायक / राजेन्द्र नायक,संगीता साहू / शंभू प्रसाद साहू,श्यामा दुबे / जयप्रकाश दुबे,दुर्गा बाई तिवारी / नरेन्द्र कुमार बिहारी लाल पटेल,शीला बाई / रामू श्याम सुन्दर दाहिया / स्व. शंकरलाल के द्वारा विकास शुल्क जमा किया गया है

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील