रस्मी सोनकर अपने दल बल के साथ जालपा मढ़िया मेँ सुरक्षा प्रभार संभालते हुए
कटनी मेँ नवरात्रि के समय सुबह 3 बजे से हीं भक्तो की भीड़ लग जाती हैं इसी को देखते हुये एस पी अभिजीत रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री मति ख्याति मिश्रा के निर्देशन मेँ महिला थाना की सब इंस्पेक्टर रस्मी सोनकर अपने दल बल के साथ सुरक्षा का प्रभार सम्हालाते हुये भीड़ भाड़ के माहौल का जायजा लेते हुये दिखाई दी और आपराधिक प्रवत्ती के युवकों के ऊपर अपनी नज़र बनाये रहें हुये हैं जिससे की मंदिरों का माहौल ख़राब ना हो सके और भक्तो को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और सभी भक्त आराम से भक्ति भाव से पुजा अर्चना कर सके!