रंगनाथ थाना क्षेत्र में खुलेआम गांजे की बिक्री, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

कटनी। रंगनाथ थाना अंतर्गत बरगवा कटाई घाट गेट के सामने स्थित बस्ती में खुलेआम गांजे की बिक्री किए जाने के आरोप सामने आ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह अवैध कारोबार लंबे समय से क्षेत्र में संचालित हो रहा है, लेकिन अब तक इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा मामला रंगनाथ थाना परिसर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर संचालित हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आमजन में असंतोष व्याप्त है। थाना प्रभारी के क्रमिक रूप से बदलने के बाद भी क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर रोक नहीं लग सकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांजे की बिक्री की जानकारी मोहल्ले के किशोरों और युवाओं तक को है, जिससे यह प्रश्न उठता है कि जब यह गतिविधि आमजन की नजर में है, तो जिम्मेदार पुलिस प्रशासन तक इसकी जानकारी क्यों नहीं पहुंच रही है।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे हिंदुस्तान की आवाज न्यूज़ चैनल से जुड़े रहे संवाददाता हेमंत सिंह 9425829327














Users Today : 599