यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम की पहल, शहर में लगाए पार्किंग–नो पार्किंग के बैनर

कटनी।
शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम अतिक्रमण विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग और नो पार्किंग के बैनर लगाए गए हैं।
ट्रैफिक टी आई राहुल पाण्डेय का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को सही स्थानों पर वाहन खड़ा करने के लिए जागरूक करना और जाम की स्थिति से निजात दिलाना है। कई जगहों पर स्पष्ट रूप से नो पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, ताकि सड़क पर अवैध पार्किंग से यातायात बाधित न हो।
ट्रैफिक टी आई ने बताया कि आने वाले दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा अवैध रूप से खड़े वाहनों और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तेज की जाएगी।
प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे लगाए गए बैनरों और संकेतों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।
संवाददाता हेमन्त सिंह
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे – 9425829327














Users Today : 3