मोटरसाइकिल चालक को अचानक आया मिर्गी का दौरा — तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से भिड़ी, युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह | कटनी
कटनी में बस स्टैंड चौकी के पास शराब ठेके के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल चला रहे युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने बिना देर किए तुरंत आपातकालीन वाहन की व्यवस्था कर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस दौरान कटनी बस स्टैंड चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और आवश्यक कार्रवाई में सहयोग देती नजर आई।
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे हिंदुस्तान की आवाज के साथ जुड़े रहे संवाददाता हेमन्त सिंह 9425829327














Users Today : 599