Home » कटनी » “ मुस्कान विशेष अभियान” के तहत बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

“ मुस्कान विशेष अभियान” के तहत बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

“ मुस्कान विशेष अभियान” के तहत  बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

रिपोर्टर :हेमंत सिंह

कटनी : माननीय मुख्यमंत्री   जी की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल ,व्दारा  दिनांक 01.01.25  से 30.11.25 तक“ मुस्कान विशेष अभियान”  संचालित किया जा रहा हैं! इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी  करना  है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री अभिनय विश्वकर्मा    के निर्देशन एवं  श्रीमान अति.पु.अधीक्षक  डाँ. श्री संतोष डेहरिया एवं  एसडीओपी स्लीमनाबाद  के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया  एंव उनकी टीम व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
दिनाँक 02/05/25 को फरियादिया श्रीमती रतना बाई बर्मन पति बारेलाल बर्मन निवासी दर्शन नगर बहोरीबंद द्वारा थाना बहोरीबंद आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र,17साल 11 माह की घर से बिना बताऐ  कही चली गई है कि रिपोर्ट पर थाना बहोरीबंद में अपराध क्रमांक 219/25 धारा 137(2) बी,एन,एस,का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
दौराने  विवेचना अपह्ता की  पता तलाश कर आज दिनाँक 03/11/25 को अपह्ता की दस्तयाबी  हैदराबाद ( आंध्रप्रदेश ) से की गई   और अपह्ता को परिजनो के सुपुर्द किया गया । अपह्ता  मां के व्दारा  घर मे  बर्तन मांजने का काम  करने की बात से नाराज  होकर बिना   बताये घर से चले जाना बतायी ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका – निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ,उप निरीक्षक धनंजय पांडे, महिला प्रधान रक्षक वंदना ऊईके, महिला आरक्षक वंदना रजक  आर. कोमल शा. बृजेश  की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?