माधव नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों का आतंक — दुकानदारों से वसूली की कोशिश, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों द्वारा ग्रामीणों और दुकानदारों को धमकाने और वसूली करने की कोशिश की गई।
a
कुलदीप किराना स्टोर के संचालक कुलदीप यादव ने बताया कि ग्राम इमलिया निवासी पारस चौधरी और शुभम डुमार उर्फ आशिकी शराब के नशे में आए दिन इलाके में आतंक फैलाते हैं।
कुलदीप के अनुसार, 4 नवंबर 2025 को दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हथियार दिखाकर पैसे की मांग की। जब कुलदीप ने इस घटना की शिकायत माधव नगर थाना में दर्ज कराई, तो आरोपियों ने उन्हें लगातार धमकाना जारी रखा और हर सप्ताह ₹1000 देने की मांग करने लगे।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज कर औपचारिकता निभाई, जबकि अब तक किसी भी आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
इलाके में इस घटना के बाद भय और असंतोष का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
कुलदीप यादव ने चेतावनी दी है कि “यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी माधव नगर पुलिस की होगी।”














Users Today : 1