Home » कटनी » बुजुर्ग महिला का बैग ऑटो में छूटा — कटनी पुलिस ने ईमानदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लौटाया सामान

बुजुर्ग महिला का बैग ऑटो में छूटा — कटनी पुलिस ने ईमानदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लौटाया सामान

बुजुर्ग महिला का बैग ऑटो में छूटा — कटनी पुलिस ने ईमानदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लौटाया सामान

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी। शहर में मानवता की मिसाल पेश करते हुए कटनी पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला का गुम हुआ बैग खोजकर उसे सुरक्षित लौटाया। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला अपने बेटे का इलाज कराने कटनी आई थीं। इलाज के बाद जब वे लौट रही थीं, तभी उनका बैग ऑटो में छूट गया।

 

बैग में एक मोबाइल फोन, एक जोड़ी सोने की झुमकी और ₹25,000 नगद सहित कुल लगभग ₹1,30,000 रुपये का सामान था।

 

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर में लगे CCTV कैमरों की मदद से ऑटो की पहचान की। अथक प्रयासों के बाद बैग को खोज निकाला गया और महिला को उनके पूरे सामान सहित वापस सौंपा गया।

 

बैग मिलने पर अम्मा की आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने बेटे की तरह स्नेह देते हुए आशीर्वाद दिया और भावुक होकर कहा —

 

> “बेटा, एक बार हमारे घर आकर चाय जरूर पीना।”

 

 

 

अम्मा ने बताया कि वे अपने बेटे का इलाज कराने कर्ज लेकर आई थीं। पुलिस की मदद से उन्हें न केवल उनका सामान मिला, बल्कि विश्वास और सुरक्षा का एहसास भी मिला।

 

यह घटना इस बात की मिसाल है कि एक छोटी-सी मदद भी किसी के चेहरे पर मुस्कान और जीवन में उम्मीद वापस ला सकती है।

 

#सेवा #मानवता #कटनीपुलिस #GoodDeeds #InspiringStory

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?