बिलहरी पुलिस द्वारा 07 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार
जिला रिपोर्टर अभिमन्यु विश्वकर्मा हिंदुस्तान की आवाज
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर ग्राम रैपुरा में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जो स्थायी वारंटी छोटू उर्फ प्रकाश कोल पिता दयालु कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा थाना कुठला को घेराबंदी कर पकडा गया उक्त स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
महत्वपूर्ण भूमिका : उक्त स्थाई वारंटी को पकड़ने में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय ,सउनि रामसिंह,प्रधान आरक्षक 654 भरत विश्वकर्मा, आरक्षक 534 सौरभ जैन,आरक्षक 568 लव उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।