बिना स्थगन आदेश खेती रोकना भारी पड़ा—सुकराती गौंड परिवार का एसपी ऑफिस के बाहर आंदोलन तेज

रिपोर्टर: हेमंत सिंह

कटनी : कटनी। कुठला थाना क्षेत्र में एक आदिवासी किसान न्याय की गुहार लेकर अनशन पर बैठ गया है।
75 वर्षीय सुकराती गौंड, जटवारा गाँव के निवासी, एसपी कार्यालय के सामने परिवार सहित क्रमिक अनशन कर रहे हैं।
सुकराती गौंड का गंभीर आरोप है कि कुठला पुलिस ने बिना किसी न्यायालयीय स्थगन आदेश के उनकी कृषि भूमि की जुताई पर रोक लगा दी है।
14 नवंबर को पहुँची 100 डायल पुलिस ने न सिर्फ उन्हें खेती से रोका, बल्कि सरपंच को बुलाकर गाँव के सभी ट्रैक्टर मालिकों को आदेश दिया—
“सुकराती की जमीन कोई नहीं जोतेगा।”
सुकराती का कहना है कि वे वृद्ध हैं,उन्हें दिखाई कम देता है,
और खेती ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है।
पुलिस की मौखिक रोक के कारण उनकी फसल पूरी तरह ठप हो गई है।
इसी विरोध में सुकराती गौंड ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए तीन बड़ी माँगें उठाई हैं—
पहली, डायल-100 के संबंधित कर्मचारियों को निलंबित किया जाए।
दूसरी, उनके पुराने आवेदन पर कार्रवाई न करने का कारण बताया जाए।
तीसरी, बिना स्थगन आदेश के खेती रोकने के फरमान की जाँच की जाए।
सुकराती ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी माँगों पर कार्रवाई नहीं होती,
तो वे आमरण अनशन शुरू करने को मजबूर होंगे।
आदिवासी किसान का कहना है—
“सरकार संरक्षण की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर पुलिस की कार्रवाई ने मुझे जीने के लायक भी नहीं छोड़ा।”
फिलहाल सुकराती गौंड के अनशन ने मामला गंभीर बना दिया है,
और प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार जारी है।
कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्रो की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता: हेमंत सिंह —9425829327














Users Today : 1