बस स्टैंड में राह-वीर योजना का प्रचार, पुलिस ने आमजन को किया जागरूक
रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार राह-वीर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत बुधवार को बस स्टैंड कटनी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बस ड्राइवरों, यात्रियों तथा बस स्टैंड परिसर और आसपास के दुकानदारों को राह-वीर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने और सहायता करने वाले राहगीरों (राह-वीरों) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
इसके साथ ही 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, हेलमेट के महत्व तथा अन्य यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा को आदत बनाने की अपील की।














Users Today : 1