बंगला मंदिर में 1008 श्री चंद्रप्रभ भगवान के पंचदिवसीय उत्सव का शुभारंभ

रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी। राकेश जैन ‘कक्का’ ने जानकारी देते हुए बताया कि हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर में विराजमान अतिशयकारी एवं चमत्कारी 1008 श्री चंद्रप्रभ भगवान का वार्षिक उत्सव मस्तिका अभिषेक के साथ प्रारंभ हो गया है। यह पंचदिवसीय आयोजन 26 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम बाहुबली कॉलोनी में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 पदम सागर जी के सानिध्य में संपन्न हो रहा है।
घटयात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
26 नवंबर की प्रातः भव्य घटयात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बंगला मंदिर पहुंची। वहाँ मंत्रोच्चार के मध्य ऋषभ–संगीता जैन पिंकी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद समोशरण में मुनिश्री पदम सागर जी विराजमान हुए।
समारोह में इंद्र–इंद्राणी के रूप में जैन समाज के अनेक परिवार शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से—
भरत चक्रवर्ती प्रवीण मल्ले/गुड़माला जैन, सौधर्म इंद्र मनीष पिंटू/संगीता जैन, महायज्ञ नायक विजय/राजकुमारी जैन, यज्ञ नायक राजकुमार/कल्पना जैन, कुबेर नवीन/नेहा जैन, बाहुबली संजीव/नम्रता जैन, ईशान इंद्र सुधीश/आभा जैन, सनत कुमार इंद्र संजय/रोशनी जैन, महेन्द्र इंद्र सल्लील/सुरुचि जैन सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।
महाआरती का आयोजन
रात्रि में चक्रवर्ती प्रवीण जैन मल्ले द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समय
सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मुख्य कार्यक्रम
मुनि श्री पदम सागर जी के प्रवचन रोजाना सुबह 9:30 बजे से धर्मलाभ लेने की अपील
आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
राकेश जैन ‘कक्का’, कटनी














Users Today : 1