Home » कटनी » फॉरेस्टर ग्राउंड से स्टेशन तक भिक्षुक को घसीटकर बेरहमी से पिटाई—खिलाड़ियों की हरकत से शहर स्तब्ध, नागरिकों के हस्तक्षेप से बची जान

फॉरेस्टर ग्राउंड से स्टेशन तक भिक्षुक को घसीटकर बेरहमी से पिटाई—खिलाड़ियों की हरकत से शहर स्तब्ध, नागरिकों के हस्तक्षेप से बची जान

फॉरेस्टर ग्राउंड से स्टेशन तक भिक्षुक को घसीटकर बेरहमी से पिटाई—खिलाड़ियों की हरकत से शहर स्तब्ध, नागरिकों के हस्तक्षेप से बची जान

 

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी। बुधवार की रात शहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई। करीब रात 8:30 से 9 बजे के बीच फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में आयोजित खेल महोत्सव में शामिल कुछ खिलाड़ियों द्वारा एक भिक्षुक को अज्ञात कारणों से बेरहमी से पीटने और घसीटते हुए कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन तक ले जाने का मामला सामने आया है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास खिलाड़ियों की टोली ने पहले उस भिक्षुक व्यक्ति को घेर लिया और फिर उसे बुरी तरह मारते-पीटते हुए सड़क पर लगभग घसीटते हुए रेलवे स्टेशन की ओर ले गए। उनकी संख्या दर्जनों में बताई जा रही है, जबकि पीड़ित अकेला और असहाय था।

 

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जब उन्होंने स्टेशन के नजदीक खिलाड़ियों को उस व्यक्ति पर लगातार हमला करते देखा, तो उन्होंने आगे आकर विरोध किया। विरोध बढ़ते देख खिलाड़ियों ने घायल व्यक्ति को अधमरी हालत में बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और तेजी से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ओर भागे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पूरा समूह तुरंत एक ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया।

 

घटना के बाद नागरिकों ने तुरंत घायल भिक्षुक को संभाला और कटनी जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

नागरिकों का कहना है कि खेल महोत्सव में आए कुछ युवाओं की यह हरकत न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं पर भी भारी चोट है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और मामले की जांच की मांग उठ रही है।

 

Note—कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?