प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे का अधिकारियों ने लिया जायजा
कटनी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास प्लस सर्वे का जायजा जिला परियोजना अधिकारी श्री मृगेंद्र सिंह एवं जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदूलाल पनिका द्वारा ग्राम पंचायत तिलगवा, बरयारपुर, निटर्रा , पौड़ी में ग्रामवासियों के मध्य उपस्थित होकर लिया गया।
जिसमे सर्वेयर द्वारा ग्राम पंचायत में कुल परिवारों की संख्या,अभी तक आवास योजना में लाभान्वित परिवारों की संख्या, वर्तमान में चल रहे आवास सर्वे के अंतर्गत किए गए पात्र,अपात्र परिवारों की संख्या की जानकारी दी गई । मौका स्थल पर अधिकारियों द्वारा सर्वेयर एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि कोई पात्र हितग्राही आवास योजना के लाभ से वंचित न रहे , मौका स्थल पर निरीक्षण दौरान ब्लॉक समन्वयक (pmay) ,सेक्टर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।