Home » कटनी » पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार ब्लैक स्पॉट्स पर CPR/BLS प्रशिक्षण शुरू,झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर आयोजित प्रशिक्षण में 50–60 लोगों ने लिया भाग

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार ब्लैक स्पॉट्स पर CPR/BLS प्रशिक्षण शुरू,झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर आयोजित प्रशिक्षण में 50–60 लोगों ने लिया भाग

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार ब्लैक स्पॉट्स पर CPR/BLS प्रशिक्षण शुरू,झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर आयोजित प्रशिक्षण में 50–60 लोगों ने लिया भाग

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के अंतर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर आसपास निवासरत लोगों व दुकानदारों को CPR/BLS (Cardiopulmonary Resuscitation/Basic Life Support) का प्रशिक्षण देने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

इसी के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर CPR/BLS प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

 

प्रशिक्षण डॉ. राजेन्द्र गुप्ता (ओम शांति अस्पताल, नई बस्ती, कटनी) द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे एवं थाना स्टाफ, चौकी प्रभारी झिंझरी राजेन्द्र दुबे एवं स्टाफ, प्लाटून कमांडर विजयांश चौधरी, SDERF टीम, यातायात स्टाफ तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण सत्र में लगभग 50 से 60 लोगों को CPR/BLS का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

 

थाना प्रभारी, यातायात द्वारा बताया गया कि जिले के शेष ब्लैक स्पॉट्स पर भी शीघ्र ही इसी प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

 

Note- कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के साथ हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?