पत्रकार आशुतोष शुक्ला के ससुर राजेन्द्र तिवारी का दुःखद निधन

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी : यशभारत.काम के संपादक, वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला के ससुर, गुलाब चंद स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक, शास्त्री कालोनी के प्रतिष्ठित नागरिक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी(रेत वाले) का तड़के 4 बजे दुःखद निधन हो गया। 75 वर्षीय श्री तिवारी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। आज तड़के उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और उन्होंने घर पर ही अंतिम सासें ली। श्री तिवारी की अंतिम यात्रा आज 6 नवंबर गुरुवार को प्रातः 11 बजे शास्त्री कालोनी स्थित निवास से निकाली जाएगी तथा दोपहर 12 बजे के लगभग नदी पार क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
*ॐ शांति, शांति, विनम्र श्रद्धांजलि💐🙏🏻*














Users Today : 1