Home » कटनी » निजी जमीन पर निर्माण रोकने का आरोप, पड़ोसियों पर दबंगई और सरकारी-आदिवासी भूमि हड़पने के गंभीर आरोप

निजी जमीन पर निर्माण रोकने का आरोप, पड़ोसियों पर दबंगई और सरकारी-आदिवासी भूमि हड़पने के गंभीर आरोप

निजी जमीन पर निर्माण रोकने का आरोप, पड़ोसियों पर दबंगई और सरकारी-आदिवासी भूमि हड़पने के गंभीर आरोप

कटनी। चाडंक चौक कटनी निवासी सचिन बिचपुरिया ने तहसीलदार को शिकायत पत्र सौंपकर अपनी ही निजी भूमि पर निर्माण कार्य रोकने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार चाका फोर लेन से लगी खसरा नंबर 92 एवं 93 की जमीन उनकी व्यक्तिगत संपत्ति है, जिसका नामांतरण भी विधिवत हो चुका है और भू-संरक्षण हेतु नाला भी मौजूद है।

सचिन का आरोप है कि सुशील मोहन एंड कंपनी के लोग न तो उन्हें अपनी जमीन पर निर्माण करने दे रहे हैं और न ही सही कारण बता रहे हैं। शिकायत में उन्होंने यह भी दावा किया कि उक्त लोगों ने पहले भी अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर सरकारी एवं आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जा किया है।

 

गुरुवार को शिकायत के बाद पटवारी विनीत बघेल मौके पर पहुंचे और संपूर्ण प्रकरण का पंचनामा तैयार किया। सचिन ने यह भी मांग की है कि सरकारी जमीन पर बने कमर्शियल मार्केट की जांच की जाए, जहां कथित तौर पर गलत तरीके से भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया गया है।

 

सचिन का कहना है कि भूमि मालिकों को जानबूझकर डराया-धमकाया जाता है और दबाव बनाया जाता है कि वे जमीन छोड़ दें। उन्होंने तहसीलदार से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है ताकि दबंगई और अवैध कब्जे पर रोक लग सके।

 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरे व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे संवाददाता हेमन्त सिंह 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?