नगर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई केवल तस्वीरों तक सीमित — ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही

रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी :नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का दावा सिर्फ़ तस्वीरों और प्रेस नोट तक सीमित होकर रह गया है। ज़मीनी स्तर पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है।


सुभाष चौक मार्ग से लेकर स्टेशन रोड तक अतिक्रमण लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। जहां कुछ समय पहले स्टेशन मार्ग दिलबहार चौक के पास महज एक-दो हाथ ठेला व्यापारी खड़े होकर व्यापार करते थे, वहीं अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।
स्टेशन मार्ग आय से लेकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक पूरा क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है।
हाथ ठेले, दुकानों का फैलाव, और अस्थायी निर्माण इस रास्ते को संकुचित कर रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर विगत दिवस मंगलवार की शाम नगर निगम द्वारा एक तस्वीर जारी कर यह दिखाने की कोशिश की गई कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फोटो में दिखाई गई कार्रवाई वास्तविकता से कोसों दूर है।
निगम का ध्यान सिर्फ़ तस्वीरें खिंचवाने और चर्चा बटोरने में व्यस्त है, जबकि शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि
निगम केवल औपचारिकता न निभाए,
बल्कि नियमित और प्रभावी अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए।
हकीकत यह है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ़ तस्वीरें ली गईं, जबकि समस्या रोज़ाना बढ़ती जा रही है।
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर महत्वपूर्ण खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
संवाददाता – हेमंत सिंह | 9425829327














Users Today : 1