डीपीएस स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, विशेष अभियान में 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई

रिपोर्टर: हेमंत सिंह
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक बिना हेलमेट, बिना फिटनेस, बिना HSRP नंबर प्लेट और तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में डीपीएस स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, राह-वीर योजना तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की भी समझाइश दी गई।
विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 21,900 रुपये का चालान काटा गया।
कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327














Users Today : 1