ट्रैफिक कर्मी मंजय ने दिखाया जीवों के प्रति करुणा का भाव, घायल शांड को पिलाया पानी

कटनी। शहर में मानवता और संवेदनशीलता की एक मिसाल उस समय देखने को मिली जब ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मी मंजय ने घायल आवारा शांड की मदद कर उसकी जान बचाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, सड़क पर दो आवारा शांड आपस में भिड़ रहे थे। इसी दौरान एक शांड संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़ा और उठने में असमर्थ नजर आया। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी मंजय भावुक हो उठे और बिना देर किए उसकी मदद के लिए आगे आए।
मंजय ने पास से गुजर रहे एक राहगीर के हाथ में पानी की बोतल देखी और तुरंत लेकर घायल शांड को पानी पिलाया, जिससे उसे कुछ राहत मिली। इसके बाद उन्होंने लोगों से भी अपील की कि गर्मी और ऐसी परिस्थितियों में बेजुबान जानवरों की मदद जरूर करें।
ट्रैफिक कर्मी के इस मानवीय कदम की वहां मौजूद लोगों ने सराहना की और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में करुणा और संवेदनशीलता का संदेश देते हैं।
संवाददाता हेमन्त सिंह
कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे 9425829327














Users Today : 4