ट्रेन आउटर पर खड़ी थी, तभी गायब हुईं CRPF की मैगज़ीन — कटनी पुलिस अलर्ट

रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। बिहार से कच्चेकुड़ा जा रही स्पेशल ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। बिहार विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे एक CRPF जवान की इंसास राइफल की दो लोडेड मैगज़ीन चोरी हो गईं, जिनमें कुल 40 जिंदा कारतूस भरे थे।
सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस की टीम सक्रिय हुई और अधारकाप लाइन के पास झाड़ियों से दोनों मैगज़ीन बरामद कर ली गईं। हालांकि, इनमें भरे 40 कारतूस अभी भी गायब हैं, जिनकी तलाश पुलिस युद्धस्तर पर कर रही है।
जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब ट्रेन कटनी–लमतरा और अधारकाप के बीच आउटर पर खड़ी थी। इसी दौरान मैगज़ीन चोरी होने की आशंका है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी पुलिस अधिकारी भी आरपीएफ थाने पहुंचे और जांच को और तेज कर दिया गया है।
महिला CRPF जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर ने जीआरपी थाने में आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब मैगज़ीन चोरी करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327














Users Today : 1