झिंझरी पुलिस ने शराब के नशे में ट्रक चला रहे चालक को पकडकर ,ट्रक किया जप्त , माननीय न्यायालय के द्वारा 10,000 रुपए के जुर्माने से किया गया दण्डित
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी झिंझरी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।
घटना का विवरणः– 25 मार्च 2025 की रात्री 01 बजे झिंझरी पुलिस के सउनि शशिभूषण सिंह हमराही स्टाफ के साथ ईलाका में गश्त कर रहे थे इसी दौरान चौकी झिंझरी अंतर्गत बिलहरी रोड पर ट्रक क्रमांक CH01TA7736 का चालक लहराते हुए वाहन लेकर चले आ रहा था जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन चालक इतना शराब के नशे में था कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत व हिकमत अमली से वाहन को रोक पाई और चेक करने पर वाहन चालक दर्शन सिंह पिता चाचन सिंह उम्र 46 साल निवासी मंडवाल जिला कैथाल (हरियाणा) का बहुत नशे में पाया गया जिसका तत्काल पुलिस ने जिला चिकित्सालय कटनी से मुलाहिजा कराया जिसमे चिकित्सक व्दारा भी चालक को नशे में होने की पुष्टि किये। जिस पर पुलिस ने धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया एवं चालक के विरूद्ध इस्तगाशा क्रं0 08/25 माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय व्दारा 10,000 रूपये का अर्थदण्ड चालक के विरूद्ध अधिरोपित किया गया।
सराहनीय भूमिका- उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत,सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजभूषण तिवारी, आरक्षक सुरेश कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।