झलवारा पंचायत का कारनामा: जलपान में उड़ाए 16 हजार 150 रुपये नाश्ते में हजारों की फिजूलखर्ची, झलवारा पंचायत पर उठे सवाल
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कटनी। कटनी जनपद की झलवारा पंचायत में खर्चों को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पंचायत द्वारा जारी एक बिल के अनुसार सरपंच और सचिव की ओर से हल्के नाश्ते और जलपान के नाम पर कुल 16,150 रुपये खर्च कर दिए गए।

जारी बिल के अनुसार—
बूँदी पर 8,000 रुपये
नमकीन पर 1,000 रुपये
मिठाई पर 2,400 रुपये
समोसे पर 3,000 रुपये
पानी पर 750 रुपये
बिस्किट पर 1,000 रुपये
का भुगतान किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस पूरे बिल का भुगतान गुप्ता होटल के सुशील गुप्ता को किया गया है। खर्चों की यह सूची सामने आने के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है और मामले की जांच की मांग भी उठने लगी है। वर्तमान समय मे इस पंचायत मे सरपंच पद पर छंगी बाई व सचिव के पद पर सरिता मिश्रा औऱ रोजगार सहायक पर नरेंद्र पटेल है।
Note :कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327














Users Today : 1