Home » कटनी » जिला ब्राह्मण समाज युवा इकाई के नए जिला संगठन मंत्री बने आयुष अवस्थी

जिला ब्राह्मण समाज युवा इकाई के नए जिला संगठन मंत्री बने आयुष अवस्थी

जिला ब्राह्मण समाज युवा इकाई के नए जिला संगठन मंत्री बने आयुष अवस्थी
कटनी।
जिला ब्राह्मण समाज युवा इकाई कटनी को नया जिला संगठन मंत्री मिल गया है। ब्राह्मण समाज कटनी के जिला अध्यक्ष पं. राजू शर्मा जी की अनुशंसा पर तथा युवा इकाई के जिला अध्यक्ष पं. सूर्यकांत मिश्रा जी द्वारा पं. आयुष अवस्थी को जिला ब्राह्मण समाज युवा इकाई कटनी का जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति पर समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं में हर्ष का माहौल है। पं. आयुष अवस्थी की सक्रियता, सामाजिक कार्यों में सहभागिता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में युवा इकाई का संगठनात्मक ढांचा और अधिक मजबूत होगा।
नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री पं. आयुष अवस्थी ने इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तथा ब्राह्मण समाज के युवाओं को संगठित कर समाजहित में कार्य करेंगे

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?