💥चाणक्य ब्राह्मण महासभा परिवार द्वारा टी.आई. अजय बहादुर सिंह का सम्मान💥
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। चाणक्य ब्राह्मण महासभा परिवार ने कोतवाली टी.आई. अजय बहादुर सिंह जी को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर महासभा सदस्यों द्वारा सृष्टि वाचन किया गया तथा शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं भगवान परशुराम जी की आरती और छायाचित्र भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।
*🙏शहर की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327🙏*













Users Today : 5