फाटक निषाद मोह्हला के पास डिस्पोजल फैक्ट्री गोदाम में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल वाहन, आग पर पाया काबू

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी : खेरनी फाटक निषाद मोह्हला के पास डिस्पोजल फैक्ट्री गोदाम में लगी आग मौके पर पहुंची दमकल वाहन, आग पर पाया काबू….
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी चौकी क्षेत्र में अज्ञात कारणों से दोना पत्तात फैक्ट्री में लगी आग उपस्थित नागरिको ने तुरंत ही दमकल वाहन में संपर्क किया और मौके पर पहुंच कर बढ़ती आग पर दमकल वाहन कर्मियों ने पाया काबू।












Users Today : 123