खबर का हुआ असर, हरकत मे आये कटनी ट्रैफ़िक पुलिस कर्मचार
मैहर जा रहे 17 भक्तो वाहन जप्त नाट्यक्रम, बाकी ओवर लोड वाहन को यू ही जाने दिए- पक्षपात के आरोप
कटनी -वाहन चेकिंग के नाम पर घंटो परेशान किया ट्रैफ़िक पुलिस ने खबर चलने के बाद बदली हरकते,मैहर जा रहे यात्रीयों का वाहन जप्त करने के नाट्य क्रम के बाद हरकत मे आया ट्रैफ़िक पुलिस के कर्मचारी, मंगल वार की शाम मिशन चौक मे ओवर लोड, व चार पहिया की चेकिंग की जा रही थी कुछ चार पहिया वाहन के 500 रूपये के चालन भी काटे, इतने मे 17 भक्तो का समूह यहां आया जो की दर्शन करने मैहर पैदल जा रहा था व उनके साथ एक चार पहिया वाहन भी था जिसमे भोजन आदि की व्यवस्था थी ऐसे मे ट्रैफिक पुलिस कर्म चारी ए.एस. आई. मनीष बर्मन इन भक्तो को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए इन भक्तो का वा हन जप्त क़र ट्रैफिक थाना भेज दिया व 17 भक्त मिशन चौक पुलिस चौकी मे भूखे प्यासे ए एस आई से गिड़ गिड़ा रहे थे साहब हमारा वा हन छोड़ दीजिये, लेकिन पुलिस कर्मचारी मनीष बर्मन को नियम का पालन करना था इसलिए उन्होंने भक्तो की एक नहीं सुनी व घंटो मिशन चौक मे बैठाया रहा व सभी भक्तो के कार्यवाही के लिए नाम नोट करने लगे व वाहन ट्रैफ़िक थाना भेज दिया इस पुरे घटना क्रम को हमारे चैनल द्वारा प्रसारित किया गया उसके बाद समन्धित ट्रैफ़िक पुलिस क्रम चारी के सुर ही बदल गये, कुछ घंटे बाद जिन्हे यातायात के नियम तहत घंटो परेशान किया उन्ही को.. अब सफाई देने लगे..फल बाट फोटो आदि खिचवाने लगे साथ ही लखनादोन से मैहर जा रहे भक्त द्वारा भटकने की बात बरगलाने व अपनी सफाई देने लगे… सुनिए क्या कहा पैदल जा रहे भक्तो ने.