Home » कटनी » कटनी सिटी प्राइड सिनेमा हॉल में फ़िल्म अपना अमिताभ ने जीता दर्शकों का दिल

कटनी सिटी प्राइड सिनेमा हॉल में फ़िल्म अपना अमिताभ ने जीता दर्शकों का दिल  

कटनी सिटी प्राइड सिनेमा हॉल में फ़िल्म अपना अमिताभ ने जीता दर्शकों का दिल

 

दर्शकों ने कहा—यह फ़िल्म हर बच्चे को पूरे परिवार के साथ देखनी चाहिए

कटनी।

कटनी सिटी प्राइड सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हो रही फ़िल्म अपना अमिताभ दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ रही है। फ़िल्म देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ बेहद सकारात्मक रहीं। दर्शकों का कहना है कि यह फ़िल्म आज के दौर में बच्चों और परिवार के बीच बैठकर देखने योग्य सशक्त सामाजिक संदेश देती है।

 

प्रीमियर में ‘अपना अमिताभ’ ने दर्शकों को किया चकित

क्लासिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता विकास शर्मा और लेखक-निर्देशक अजय आनंद की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म अपना अमिताभ का भव्य प्रीमियर 11 दिसंबर को मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित सिनेपोलिस फन रिपब्लिक में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ-साथ फ़िल्म के कलाकार और बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलिब्रिटी उपस्थित रहे। फ़िल्म 12 दिसंबर से देशभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

 

सामाजिक संघर्ष और आत्मसम्मान की कहानी

 

फ़िल्म अपना अमिताभ विजय नामक एक दलित, छोटी जाति के लड़के की संघर्षपूर्ण कहानी है, जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जबरदस्त प्रशंसक होता है। ऊँची जाति के बच्चे उसे उसके पिता के नाम से अपमानित करते हैं, जिससे आहत होकर वह अपने पिता का नाम बदलकर ‘दीनानाथ चौहान’ रखने का सपना देखता है।

यही सपना आगे चलकर गांव की राजनीति, सामाजिक भेदभाव, जातिवाद और भ्रष्टाचार से टकराता है। विजय का संघर्ष दर्शकों को झकझोर देता है।

 

अन्ना हजारे आंदोलन का चौंकाने वाला ट्विस्ट

 

फ़िल्म में जंतर-मंतर पर हुए अन्ना हजारे आंदोलन को भी बेहद प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है, जिसका खुलासा ट्रेलर में नहीं किया गया था। यही सरप्राइज़ एलिमेंट फ़िल्म को और भी दमदार बनाता है।

फ़िल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों के दिल को छू जाता है और एक गहरी सोच छोड़ जाता है।

 

अभिनय में दिखा अमिताभ बच्चन का एंग्री यंग मैन अंदाज़

 

दर्शकों और फ़िल्म समीक्षकों का कहना है कि मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विजय रावल में अमिताभ बच्चन का विद्रोही और संघर्षशील अंदाज़ साफ झलकता है—वही गुस्सा, वही ईमानदारी और वही सामाजिक टकराव।

यह फ़िल्म खासकर उन दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया लेकर आती है, जिन्होंने 80 के दशक के अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन युग को करीब से देखा है।

 

कलाकार और तकनीकी टीम

 

फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं—

विजय रावल, जय ठक्कर, ज्योत सिंह चहल, हेमंत माहौर, मुकेश भट्ट, सुरुचि वर्मा, अनुपम श्याम, विनय अंबष्ट, पोशक बेहरा, जितेंद्र सिंह, हनुमान, अमित घोष, शरत सोनू सहित अन्य।

 

फ़िल्म के संपादक हैं चैतन्य वी. तन्ना, संगीत निर्देशक राजेश झा हैं।

कार्यकारी निर्माता रमेश शर्मा हैं, जबकि अजय आनंद द्वारा लिखे गीतों को शहीद माल्या ने अपनी आवाज़ दी है।

 

कुल मिलाकर

 

अपना अमिताभ सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, आत्मसम्मान और संघर्ष की सशक्त कहानी है—जो हर वर्ग और हर उम्र के दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवाददाता हेमंत सिंह 9425829327

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?