कटनी शहर के सूदखोरों से परेशान युवक हुआ घर से फरार परिजन हो रहा है परेशान
कटनी जिले के शास्त्री कॉलोनी का मामला आया सामने रोहित चौरसिया उम्र 32 वर्ष पिता अवधेश चौरसिया पता शास्त्री कॉलोनी 2 दिन पूर्व आने लगे धमकी भरे फोन जिससे परेशान होकर युवक़ घर से बिना बताए हो गया लापता जिसकी सूचना 24 घंटे बाद पिता ने थाना कोतवाली में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सूदखोरों से परेशान मेरे बेटे द्वारा बिना बताए घर से चला गया और मोबाइल 24 घंटे से बंद बताया जा रहा है सूदखोरों के धमकी भरे फोन आने से परिजन हो रहा है परेशान कटनी शहर सूदखोरों का आतंक नये युवकों को बना रहे निशाना रुपए देकर वसूलते हैं 20% से अधिक जिससे परेशान कई युवक कर लेते हैं आत्महत्या और कई खतरनाक कदम उठा लेते हैं युवक़ जिला प्रशासन को उठाना चाहिए कड़ा से कड़ा कदम जिससे सूद खोरो के हौसले ना हो पाए बुलंद कटनी जिले में सूदखोरों का हो बोलबाला कब तक नई पीढ़ी चढ़ेगी बलि कौन रोकेगा नई पीढ़ी को बलि चढ़ने से………..?