Home » कटनी » कटनी में टीचर ने लगाई न्याय की गुहार, कहा — कोतवाली पुलिस ने फर्जी मामला बनाकर भेजा जेल

कटनी में टीचर ने लगाई न्याय की गुहार, कहा — कोतवाली पुलिस ने फर्जी मामला बनाकर भेजा जेल

कटनी में टीचर ने लगाई न्याय की गुहार, कहा — कोतवाली पुलिस ने फर्जी मामला बनाकर भेजा जेल

 

रिपोर्टर: हेमंत सिंह

 

कटनी। कटनी के आजाद चौक निवासी प्रभात कुमार श्रीवास, जो पेशे से एक टीचर हैं, ने कोतवाली थाना पुलिस पर फर्जी मामला दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रभात कुमार श्रीवास ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कटनी कलेक्टर को एक लिखित शिकायत आवेदन देकर न्याय की मांग की।

 

प्रभात कुमार श्रीवास ने बताया कि वे बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे और बी.एड. की पढ़ाई कर रहे थे। उनके अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व — मोहित बर्मन, सुमित बर्मन, रोहित सोनी और जिन्दा बर्मन — उनकी कोचिंग के बाहर शराब पीने, जुआ खेलने और लड़कियों से छेड़छाड़ करने जैसी गतिविधियों में लिप्त थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।

 

इसके बाद, प्रभात कुमार श्रीवास के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ लूटपाट, अवैध वसूली और हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया, जिससे उनका कैरियर और भविष्य दोनों प्रभावित हुए।

 

उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस के दबाव में मामला बंद करवा दिया गया।

 

एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अब प्रभात कुमार श्रीवास ने कटनी कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर फर्जी मामला वापस लेने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

 

उनका कहना है —

 

> “मैं एक शिक्षक हूं, बच्चों को पढ़ाता था। कोतवाली पुलिस ने मेरे खिलाफ झूठा मामला बनाकर मुझे जेल भेज दिया, जिससे मेरा भविष्य बर्बाद हो गया। अब मैं प्रशासन से न्याय चाहता हूं।”

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?