कटनी में अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह कटनी शहरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपोलो हॉस्पिटल, जबलपुर द्वारा कटनी में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर का आयोजन डायमंड स्कूल के पास, सिंधु भवन, माधवनगर, कटनी में किया जाएगा। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जाँच की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की जाएँगी।
आयोजकों के अनुसार, शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराना और गंभीर बीमारियों की प्रारंभिक पहचान करना है। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर से अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा परामर्श दिया जाएगा।
अधिक जानकारी अथवा पंजीयन के लिए इच्छुक नागरिक मोबाइल नंबर 9713457941, 7987910579 एवं 7879095248 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपोलो हॉस्पिटल, जबलपुर की इस पहल से कटनी क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरे और विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे संवाददाता हेमन्त सिंह 9425829327














Users Today : 3