कटनी ब्रेकिंग: विश्राम बाबा मार्ग पर देर रात छापेमारी, एक व्यक्ति के तीन ठिकानों पर कार्रवाई

कटनी। कटनी शहर के विश्राम बाबा मार्ग पर देर रात्रि एक व्यक्ति के तीन ठिकानों पर जोरदार छापा मार कार्रवाई की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्राम बाबा स्थित सुधारन्यास कॉलोनी के पास शासकीय वाहन क्रमांक MP04 IA 3897 सहित दो अन्य वाहनों से टीम पहुंची और देर रात एक ही व्यक्ति से जुड़े तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कार्रवाई सेल्स टैक्स विभाग की है या इनकम टैक्स विभाग की। अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं लोग कार्रवाई के कारणों और परिणामों को लेकर उत्सुक हैं।
रिपोर्टर: हेमन्त सिंह, कटनी














Users Today : 3