कटनी ब्रेकिंग : मित्तल मॉल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मित्तल मॉल के सामने एक ट्रक (क्रमांक BR 07 GK 1346) ने सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसा इतना गंभीर था कि महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृत महिला के शव को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
ट्रक और चालक के संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर अफरा–तफरी का माहौल बना रहा।












Users Today : 539