कटनी जिला चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान का असर, समाजसेवी सुमित अग्रवाल की पहल से बदली तस्वीर

रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी — जिला चिकित्सालय में स्वच्छता को लेकर लंबे समय से उठ रही शिकायतों के बीच अब सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। समाजसेवी सुमित अग्रवाल की पहल पर अस्पताल में अतिरिक्त सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए गए हैं, जिसके बाद साफ-सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।
अस्पताल परिसर, वार्ड, ओपीडी और गलियारे अब पहले की तुलना में काफी स्वच्छ और व्यवस्थित दिखाई दे रहे हैं। भारत स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे विशेष प्रयासों ने अस्पताल की छवि को बेहतर दिशा देने का काम किया है।
समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सफाई कर्मियों और सुरक्षा गार्डों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि अस्पताल के किसी भी हिस्से में गंदगी की शिकायत न रहे। उनका लक्ष्य है कि कटनी जिला चिकित्सालय स्वच्छता के मामले में जिले ही नहीं, बल्कि प्रदेश में एक मिसाल बने।
उधर, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने भी इस जनसहयोगी पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का लगातार विस्तार हो रहा है—बेडों की संख्या बढ़ी है, भवनों का विस्तार हुआ है—ऐसे में केवल सरकारी व्यवस्था के दम पर 100% सफाई बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता है। समाजसेवियों के सहयोग से अस्पताल प्रबंधन को बड़ी राहत मिली है।
अस्पताल की मैनेजर ने भी समाजसेवी योगदान को सराहते हुए कहा कि जो लोग स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं, वे वास्तव में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। यदि ऐसे प्रयास लगातार जारी रहें तो जिला चिकित्सालय कटनी स्वच्छता के मामले में एक रोल मॉडल बन सकता है।
—
एंकर टैग
कटनी जिला चिकित्सालय में शुरू हुई यह पहल साबित करती है कि यदि प्रशासन और समाजसेवी मिलकर काम करें, तो संसाधनों की कमी के बावजूद भी सार्वजनिक संस्थानों की तस्वीर बदली जा सकती है। अब देखना होगा कि स्वच्छता का यह स्तर कितने समय तक कायम रह पाता है।














Users Today : 1